Tuesday, April 1, 2025

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के 34 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को टैरिफ कटौती का मिलेगा लाभ

मुंबई। महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एमईआरसी) ने पांचवें मल्टी-ईयर टैरिफ (एमवाईटी) आदेश को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद, अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के लगभग 34 लाख उपभोक्ताओं को बिजली शुल्क में कटौती का लाभ मिलेगा। महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एमईआरसी) द्वारा स्वीकृत इस कटौती से उपभोक्ताओं को निश्चित शुल्क में किसी भी वृद्धि के बिना लगातार राहत मिलेगी और 34 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को इस वर्ष लगभग 10 प्रतिशत और अगले वर्ष 11.7 प्रतिशत टैरिफ कटौती का लाभ मिलेगा।

यह कटौती इस साल 1 अप्रैल से लागू होगी। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रीन टैरिफ प्रीमियम को घटाकर 0.25 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है, जिससे अब 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा पहले से कहीं अधिक सुलभ हो गई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) उपयोगकर्ताओं को अब सरल सिंगल-पार्ट टैरिफ संरचना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही, बढ़ी हुई ‘टाइम ऑफ डे’ (टीओडी) छूट और नए उपयोग-लिंक्ड प्रोत्साहन से उपभोक्ताओं को और अधिक बचत होगी।

बताया गया कि अब ईवी चार्जिंग के लिए सिंगल-पार्ट टैरिफ लागू होगा, यानी कोई निश्चित शुल्क नहीं लगेगा। एमईआरसी की मंजूरी के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में एलटी ईवी शुल्क 8.08 रुपये प्रति यूनिट और एचटी ईवी शुल्क 8.24 रुपये प्रति यूनिट रहेगा। अब 100 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा चुनने का प्रीमियम 0.66 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 0.25 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है, जिससे अधिक उपभोक्ता हरित ऊर्जा को अपना सकेंगे। नए ‘टाइम-ऑफ-डे’ स्लैब सोलर आवर्स और ऑफ-पीक उपयोग को प्रोत्साहित करते हैं, जिससे योग्य उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बचत का लाभ मिलेगा।

एक अप्रैल से 20 किलोवाट से अधिक स्वीकृत लोड वाले सभी एलटी श्रेणियों को केवीएएच बिलिंग में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ये बदलाव उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर ज्यादा नियंत्रण देंगे और उन्हें पैसे बचाने में मदद करेंगे। उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करना अब सस्ता होगा और बिल भी आसानी से समझ में आएगा। ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल करना अब कम खर्चीला होगा, जिससे ज्यादा लोग इसे अपनाएंगे। दिन के अलग-अलग समय पर बिजली का इस्तेमाल करने से बिल में छूट मिलेगी। बड़े एलटी यूजर्स को बिल में बेहतर तरीके से बचत का मौका मिलेगा। जो लोग बहुत ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें बिल में छूट मिलेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय