गया। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई है।
मंत्री डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने यहां बताया कि उनका सिर काट कर लाने वाले को 11 करोड़ रुपये इनाम देने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद उन्होंने सरकार और गया के वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि जातीय आधार बना कर और बड़े गैंग से मिलकर कुछ लोग बुरा अंजाम देना चाहते हैं। अपराधी चिन्हित हो चुके हैं।
मंत्री ने कहा कि ऐसे रंगदार बिहार में बहुत आए और गये। ऐसे लोगों से सरकार निपट लेगी।
इस बीच सहकारिता मंत्री के आवेदन पर गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।