Wednesday, March 26, 2025

बिहार : नीतीश मिश्रा ने बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में तीन नई इकाइयों का किया उद्घाटन, एक का शिलान्यास

बिहटा। बिहार के औद्योगिक विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मंगलवार को उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बिहटा औद्योगिक क्षेत्र में चार नई इकाइयों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। यहां नई इकाई ‘डी वेगा बांड’ का संचालन डीवी रंजन गीयर्स एंड स्पोर्ट्स इक्विपमेंट द्वारा किया जाएगा। इस परियोजना में तीन करोड़ रुपये का निवेश है। इसके माध्यम से लगभग 250 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय युवाओं को विशेष रूप से लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि यह बिहार के औद्योगिक परिक्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगा। हमारी नीतियां बहुत आकर्षक हैं और लोग निवेश कर रहे हैं। इसके लिए कई निवेशकों ने इच्छा भी जताई है। यहां तीन इकाइयों का उद्घाटन हुआ और एक का शिलान्यास किया गया, जो बड़ी बात है। आने वाले समय में बदलाव लाने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने कहा कि बिहार बिजनेस कनेक्ट के समय जो एमओयू साइन हुए थे, उन्हीं में तीन इकाइयों का आज उद्घाटन और एक इकाई का शिलान्यास हुआ है। हमने पूर्व में जो काम किए हैं, भविष्य में उसे साकार करने का प्रयास निरंतर जारी है।

इसी तरह, अन्य औद्योगिक इकाइयों की भी स्थापना हो रही है। एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड ने, जिसकी मालकिन अंजू सिंह हैं, 2.34 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे 53 तरह के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। वहीं, अनामिका की आइकॉन स्पाइरल इकाई ने पांच करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे 30 तरह के अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही ज्ञानचान्दनी के स्तर से संचालित नमस्ते इंडिया एनआईएफ प्राइवेट लिमिटेड में 350 करोड़ का निवेश किया गया, जो लगभग 800 रोजगार के अवसर मुहैया कराने वाला होगा। इन इकाइयों में बैगपैक, स्कूल बैग, अस्पताल और स्कूल यूनिफार्म, स्पोर्ट्स और फैशन वियर, लैपटॉप और डेस्कटॉप के उपकरण के अलावा डेरी उत्पादों का उत्पादन होगा। इस मौके पर डी.वी. रंजन की मालकिन प्रियंका रंजन ने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे बच्चे यहीं के बने बैग लेकर स्कूल जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम हर गांव से 50 बच्चे गोद लेंगे, जो पहली बार जब स्कूल जाएंगे तो हमारा ही बैग लेकर जाएंगे। एंजल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओनर अंजू सिंह ने बताया कि वह दिल्ली में पहले से यह काम करती हैं, लेकिन बिहारी होने के नाते बिहार में भी काम करना चाहती हैं, ताकि यहां की महिलाओं को रोजगार मिल सके।

उन्होंने बताया कि भविष्य में वे यार्न निर्माण की फैक्ट्री लगाएंगी, जिससे यहां के उत्पाद विदेशों तक पहुंच सकें। आइकॉन स्पाइरल के मालिक अनुपम ने बताया कि इस कंपनी के दोनों ही मालिक बिहार के हैं, तो बिहार के लिए कुछ करना उनका फर्ज बनता है। इस इकाई को स्थापित करने के पीछे उनका उद्देश्य स्थानीय मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। ‘नमस्ते इंडिया’, जो बिहार में नमस्ते बिहार के नाम से अपने उत्पाद लेकर आ रहा है, उनके मालिक ने बताया कि कंपनी बिहार में 10 साल से मौजूद है। उनकी सारी प्रक्रिया बहुत जल्दी हो गई और सरकार की तरफ से उनकी फैक्ट्री को स्थापित करने में कोई परेशानी नहीं आई। यह औद्योगिक विस्तार न केवल स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के नए स्रोत खोलेगा, बल्कि बिहटा को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय