सहारनपुर (छुटमलपुर)। छुटमलपुर-सहारनपुर मार्ग पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव गंदेवड़ा में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार प्लंबर की मौत हो गई। हादसे के बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चमारी खेड़ा निवासी मोहित (36) पुत्र बालेश्वर देहरादून में प्लंबर का काम करता था। वह रोज बाइक से आना-जाना करता था। वह देहरादून से अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह गांव गंदेवडा के पास पहुंचा तो सामने से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ गया।
मुजफ्फरनगर में डीएम की प्रोफाइल पिक्चर लगाकर रुपए मांगने का प्रयास, साइबर अपराधियों का दुस्साहस
जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस और शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।