Wednesday, April 9, 2025

बीजेपी और कांग्रेस वाले रोक रहे दिल्ली महिला सम्मान योजना, LG के आदेश पर भड़के केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी (आप) की चुनावी योजनाओं पर सवाल खड़े करते हुए मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को जांच के आदेश दिए हैं। यह जांच आप की महिला सम्मान योजना, जिसमें महिलाओं को ₹2100 देने का वादा किया गया है, और कांग्रेस उम्मीदवारों के घरों के पास पंजाब के खुफिया अधिकारियों की कथित मौजूदगी को लेकर होगी। इसके अलावा, नकदी के कथित लेन-देन की भी जांच होगी। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की शिकायतों के बाद यह कदम उठाया गया।

 

राजभर का ठेकेदारों से कमीशन का वीडियो हुआ वायरल, पार्टी ने बताया फर्जी

 

इस पर आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और एलजी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और एलजी मिलकर उनकी जनहित योजनाओं को रोकने की साजिश कर रहे हैं।

शत्रुघ्न सिंह उत्तराखंड के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंपयारिंग और ट्रांसफॉर्मिंग के सीईओ बने

 

केजरीवाल ने कहा कि“हमारी सरकार आने पर हम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना लागू करेंगे। जैसे ही हमने इन योजनाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू किया, लोगों की लंबी कतारें लग गईं। इससे बीजेपी बौखला गई। अब इन्होंने योजनाओं को बंद कराने की ठान ली है। आज जांच के आदेश दिए गए हैं। लेकिन क्या जांच होगी? यह तो सिर्फ चुनावी घोषणा थी!”

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल में मजदूर की मौत, परिजनों को मुआवजा देकर किया शांत

 

केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो दिल्लीवासियों को मिलने वाली फ्री बिजली, पानी, महिलाओं की फ्री यात्रा, अस्पतालों में इलाज, और स्कूलों में अच्छी शिक्षा जैसी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। उन्होंने कहा, “अगर गलती से भी बीजेपी को वोट दिया, तो दिल्ली रहने लायक नहीं बचेगी।”

यह भी पढ़ें :  बिहार में दाह संस्कार के लिए जा रहे लोगों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, चार की मौत,तीन लोग घायल

 

 

केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएं और आम आदमी पार्टी को वोट दें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर यह योजना जरूर लागू होगी।

 

 

केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी कांग्रेस से शिकायत करवा रही है और अपनी गंदी राजनीति कर रही है। बीजेपी के लोग खुलेआम पैसे बांट रहे हैं, लेकिन उसकी जांच कोई नहीं कर रहा। मुझे जेल भेजने की धमकी दी जा रही है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।”

 

 

महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का वादा किया गया है। इसके साथ ही संजीवनी योजना के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने का दावा किया गया है।

 

 

एलजी के आदेश और केजरीवाल के तीखे बयान के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी ने आप पर चुनावी वादों के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने भी आप पर तीखे हमले किए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय