शामली। जिलेभर में नगर निकाय चुनाव की मतगणना छुटपुट कहासुनी के साथ ही शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। शामली नगर पालिका परिषद पर इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरविन्द संगल ने गठबंधन प्रत्याशी को करारी शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की है।
इसके अलावा नगर पंचायत जलालाबाद में बसपा के प्रत्याशी जहीर मलिक, थानाभवन में निर्दलीय प्रत्याशी मुसायदा, बनत में रालोद प्रत्याशी बबली व कस्बा एलम में निर्दलीय प्रत्याशी रीना उर्फ मेघा ने जीत दर्ज की है।
शनिवार को शामली के भैंसवाल रोड स्थित नवीन मंडी में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सवेरे करीब 8ः40 बजे गिनती शुरू की गई। पहले राउंड की गिनती शुरू होने के साथ ही कडी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए थे। बिना पास के किसी भी प्रत्याशी या उसके एजेंट को प्रवेश नही दिया गया। गिनती शुरू होने के साथ ही शामली नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविन्द संगल ने पहले राउंड से ही 3102 मतों की बढत बना ली थी, जो आखिरी तक चलती रही।
गठबंधन प्रत्याशी विजय कौशिक किसी भी राउंड में आगे नही निकल सके। पांचवे राउंड में अरविन्द संगल ने विजय कौशिक को हराते हुए 3464 मतों से जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी अरविन्द संगल को 28441 व गठबंधन प्रत्याशी विजय कौशिक को 24977 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा 1894 मत निरस्त हुए। यही नही बसपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह को 879 व निर्दलीय प्रत्याशी राशिद चौधरी को 1415 मत प्राप्त हुए। शामली में सभासदों में वार्ड-1 हाजी साजिद
वार्ड-2 अजीत कुमार वार्ड-3 श्रीमति नीरज वार्ड-4 अरविन्द कुमार वार्ड-5 राजीव गोयल वार्ड-6 फिरदौस वार्ड-7 सविता देवी वार्ड-8 अजय कुमार वार्ड-9 स्नेहा वार्ड-10 प्रमोद कुमार वार्ड-11 पिंकी वार्ड-12 आशीष गुप्ता वार्ड-13 पूजा वार्ड-14 मौहम्मद हसीन वार्ड-15 शाहिदा मंसूरी वार्ड-16 अनिल कुमारवार्ड-17 शहनाज वार्ड-18 तोहिद रहमानी
वार्ड-19 डा. राजेन्द्र संगल वार्ड-20 बबीता वार्ड-21 मौहम्मद साजिद वार्ड-22 रामनिवास सैनी वार्ड-23 निशिकांत संगल वार्ड-24 विनोद तोमर और वार्ड-25 से रोबिन गर्ग चुनाव जीते है।
इसके अलावा नगर पंचायत जलालाबाद में बसपा के प्रत्याशी जहीर मलिक, थानाभवन में निर्दलीय प्रत्याशी मुसायदा, बनत में रालोद प्रत्याशी बबली व कस्बा एलम में निर्दलीय प्रत्याशी रीना उर्फ मेघा ने जीत दर्ज की है।
निर्दलीय और बसपा प्रत्याशी जीत का प्रमाण पत्र लेकर समर्थकों के साथ जश्न मनाते हुए अपने अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। वही भाजपा प्रत्याशी अरविन्द संगल का मतगणना स्थल से बाहर समर्थकों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। ढोल नगाडों के साथ नारेबाजी करते हुए पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल को बधाई दी गई। इस दौरान यशपाल पंवार, पुनीत द्विवेदी, अजय संगल, अनित निर्वाल, पंकज गुप्ता, राहुल जैन, सचिन जैन, मनोज शर्मा, मनीष नामदेव, संदीप नामदेव, अनुराग शर्मा, पवन तरार, विवेक प्रेमी, पवन गोयल, संजय संगल आदि मौजूद रहे।