मुजफ़्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप ने जिला परिषद मार्केट में भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं कैमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ जिला परिषद में जनसंपर्क किया। साथ ही सभी दुकानदारों से आने वाले चुनाव में कमल के फूल को विजय बनाने की अपील की।
भाजपा के सह संयोजक सुभाष चौहान ने कहा कि समस्त जिले का दवा व्यापारी भाजपा को भारी मतों से जिताएगा। इस मौके पर मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रमोद मित्तल, श्रीमोहन तायल, संजय गुप्ता, डॉ. आरके गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग, मनोज गर्ग, सुबोध जैन, सतीश तायल, पंकज तनेजा, दिव्य प्रताप सोलंकी, सुधीर त्यागी, मुकेश शर्मा, प्रवीण गर्ग, अरविंद गर्ग, सुनील सिंघल, हरीश गुप्ता, मयंक बंसल, अभिषेक वालिया, सचिन त्यागी, संदीप चौहान, सनत सोलंकी, विशाल शर्मा, मुकेश इत्यादि दवा व्यापारी मौजूद रहे।