मुजफ्फरनगर। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने प्रदेश व क्षेत्रीय भाजपा संगठन की संस्तुति पर गन्ना समिति चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर जनपद में गन्ना समिति के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
जारी किए गए पत्र के मुताबिक सहकारी गन्ना विकास समिति रामराज में संदीप शर्मा, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मोरना में अरुण गुर्जर, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड खतौली में श्रीमती सुमन पत्नी ऋषिपाल भाटी, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मंसूरपुर में श्रीमती आरती सिंह पत्नी जितेन्द्र सिंह,
सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बुढ़ाना में निर्भय सहरावत, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड बिरालसी में मूलचंद उर्फ मौनी, सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड रोहाना कलां के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी और सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड तितावी के लिए श्रीमती ज्योति पत्नी शंकर सिंह भोला को प्रत्याशी घोषित किया है।