लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग और ईवीएम के माध्यम से फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हालिया उपचुनाव को “नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग” करार दिया है।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
अखिलेश यादव ने कहा कि मीरपुर उपचुनाव में भाजपा ने बूथ की लूट की है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने चुनाव में अपनी हार सुनिश्चित देख, सरकारी मशीनरी और तकनीकी साधनों का दुरुपयोग कर परिणाम को प्रभावित किया।
‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
सपा प्रमुख ने चुनाव आयोग और प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में वे विफल रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सत्ताधारी दल के दबाव में सरकारी एजेंसियां काम कर रही हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है।
मीरापुर की नवनिर्वाचित विधायक मिथलेश पाल ने ली शपथ, योगी से की मोरना मिल के विस्तारीकरण की मांग
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की पक्षधर रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएं और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें।