Thursday, April 17, 2025

महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 12 भाषाओं में होगा ट्रेन का अनाउंसमेंट – अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। संगम नगरी महाकुंभ 2025 के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे के महाकुंभ 2025 की तैयारियों के बारे में बताया। रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाकुंभ 2025 को लेकर रेलवे की तैयारि‍यों का अपडेट देते हुए बताया कि “पिछले तीन वर्षों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे के 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए गए।

 

मुजफ्फरनगर की कचहरी में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची पचेंडा निवासी वृद्धा, आवारा कुत्तों ने नोंचा, किया लहूलुहान

 

इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली रेल की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा है। प्रयागराज में वार रूम को तैयार किया गया, जिससे सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे निगरानी की जा रही है। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए 22 भारतीय भाषाओं में एक पुस्तिका लॉन्च की गई है। बेहतर पहुंच के लिए स्टेशन पर सभी घोषणाएं 12 भाषाओं में की जाएंगी।” उन्होंने बताया कि “सुरक्षा के लिहाज से बहुत जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं। कई ऐसे स्पेशल अरेंजमेंट किए गए हैं, जहां पर राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस एक साथ मिलकर काम करें।”

 

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

वहीं, रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर बताया कि “भारतीय रेलवे तीर्थयात्रियों को सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकतम विशेष ट्रेनें चला रहा है। प्रयागराज में 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है, इसलिए सफल महाकुंभ सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं।” आरपीएफ डीजी मनोज यादव ने बताया, “यह अब तक का सबसे बड़ा कुंभ होगा, और श्रद्धालुओं के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती है। भारतीय रेलवे ने व्यापक रूप से योजना बनाई है, जिसमें एकतरफा भीड़ प्रवाह एक प्रमुख रणनीति है। यूपी पुलिस, यूपी जीआरपी और आरपीएफ पिछले छह महीनों से इस योजना पर काम कर रहे हैं।”

मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना और प्रचार दिलीप कुमार ने बताया कि “महाकुंभ 2025 के लिए विशेष तैयारी की गई है। प्रयागराज से जुड़े हुए जो नौ स्टेशन हैं, उन सभी को नए सिरे सजाया गया है और यात्री सुविधाओं का कई गुना विस्तार किया गया है। अनाउंसमेंट सिस्टम में हमने एआई का उपयोग करते हुए 12 भाषाओं में घोषणाओं की सुविधा मुहैया कराई है। जिस राज्य की गाड़ी स्टेशन पर आएगी, उसके आने से पहले उस राज्य की भाषा में अनाउंस किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें :  रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय