लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफिया, गुंडाराज और भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार के चलते अब प्रदेश में निवेश का माहौल तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा, कारोबारी सुगमता, और मजबूत कनेक्टिविटी के कारण उत्तर प्रदेश आज निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन गया है।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों के ड्राईवर-कर्मी कर रहे अवैध वसूली, पूर्व विधायक ने कराई थी रिश्वत वापस
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इस निवेश के जरिए प्रदेश में डेढ़ करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में बेहतर माहौल तैयार हो रहा है, जिससे प्रदेश में उद्योगों के लिए सुदृढ़ लैंड बैंक और आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में प्रधानपति ने लगवाए ‘हिन्दू विरोधी नारे’, गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से की शिकायत
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ने 2028-29 तक इसमें 1 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया है। इसके लिए विकास, रोजगार और निवेश को प्राथमिकता दी जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
सीएम योगी ने कहा कि चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या उद्योग, हर क्षेत्र में निवेश को प्रदेश सरकार प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा कि छोटी या बड़ी, हर प्रकार की पूंजी महत्वपूर्ण है, और सरकार हर निवेशक का अभिनंदन करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है, और निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। इसके अलावा, शानदार रोड, रेल और एयर कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी निवेश स्थल बना रही है।