उन्नाव। उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज ने हाल ही में हिंदू समाज को लेकर एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सतर्क रहने की जरूरत है, अन्यथा भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा, “हिंदू समाज अगर समय रहते नहीं जागा, तो आने वाला कल उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।” उन्होंने हिंदू एकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की रक्षा के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
हालांकि, उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। विपक्ष ने इसे ध्रुवीकरण की राजनीति करार दिया, जबकि BJP ने इसे साक्षी महाराज की व्यक्तिगत राय बताया।