मेरठ। थाना टीपीनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांजा तस्कर गिरफ्तार किया है। गांजा तस्कर के पास से 1455 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में गश्त व चेकिंग की जा रही थी।
मुज़फ्फरनगर पुलिस ने बरामद किये गुम हुए मोबाइल, स्वामियों को किये सुपुर्द, उनमे छाई ख़ुशी
इस दौरान हापुड़ रेलवे लाईन के पास से एक युवक विष्णु निवासी म0नं0 152, परमाननद का चौपला शिवपुरम मोहकमपुर थाना टीपीनगर मेरठ को पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1455 ग्राम गांजा बरामद हुआ। युवक ने बताया कि वो थाना क्षेत्र में गांजा की सप्लाई करता है। गांजा की पुड़िया बनाकर उसको बेचने का काम करता है। गांजा बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी पर 8/20 NDPS Act लगाकर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जिला कारागार भेज दिया गया है।