जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक घटना घटी जहां पर भाजपा पार्टी के जनप्रतिनिधि का व्हाट्सएप हैक हो गया। हैक होते ही पार्टी के सोशल मीडिया ग्रुपों में अश्लील सामग्री वायरल हो गई।s इसको देखते ही लोगों में तमाम तरीके की चर्चाएं होने लगी। वही कई लोगों ने जनप्रतिनिधि से इस्तीफे की मांग तक कर डाली।
मुज़फ्फरनगर में रिटायर दरोगा के बेटे की हुई दुखद मौत, कान में लीड लगाकर चलना बना मौत का कारण
बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली का है जहां पर वार्ड सभासद के मोबाइल को हैक कर लिया गया और कुछ ही देर में सभी ग्रुपों में अश्लील सामग्री वायरल होने लगी।
मुज़फ्फरनगर में करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं हुई राजवाहों की सफाई, एसडीएम की जांच में खुली पोल
इसको देखते जिले के पार्टी के शीर्ष कमान में सनसनी फैल गई। वहीं, जनप्रतिनिधि का कहना है कि वह जिले से बाहर है और मेरे व्हाट्सएप को हैक कर लिया गया है जिससे यह घटना घटी।