Thursday, May 9, 2024

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे चर्चा

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर विचार मंथन का दौर जारी है। अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर खास तौर पर चर्चा करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अब भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष ने यह बैठक 11 जून को दिल्ली में बुलाई है। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की यह बैठक शाम को शुरू होगी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण नेता भी शामिल होंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बैठक में शामिल होने को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि इस बैठक में पार्टी आलाकमान की तरफ से सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इससे पहले 28 मई को देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में बैठक की थी, जिसमें सभी राज्यों को केंद्र सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने और प्रदेश में चलाई जा रही तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया था।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को लगातार 3 दिन तीन बार कई घंटे तक मैराथन बैठक की। पार्टी आलाकमान संगठन में एक बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है और यह बताया जा रहा है इन बड़े बदलावों से पहले बुलाई गई मुख्यमंत्री परिषद की बैठक विचार विमर्श के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि विपक्षी दलों की एकता की मुहिम को देखते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय