Saturday, April 19, 2025

‘पठान’ का जलवा बरकरार, केवल पांच दिनों में की दुनिया भर में 542 करोड़ रुपए की कमाई

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘पठान’, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी हैं, ने 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से केवल पांच दिनों में दुनिया भर में 542 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है। ‘पठान’ ने पांचवें दिन 100 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। इसने भारत में 60.75 करोड़ रुपए (हिंदी- 58.50 रुपए और डब में 2.25 करोड़ रुपए) की कमाई की है।

‘पठान’ ने केवल पांच दिनों में भारत में 250 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि बोर्ड पर पहले ही 280 करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है। यह केवल पांच दिनों में 250 करोड़ रुपए क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म है।

यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने कहा, “वाईआरएफ (यश राज फिल्म्स) में हमें गर्व है कि फिल्म पठान दुनिया भर में लोगों का मनोरंजन कर रही है, लोगों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्मों ने भी ब्लॉकबस्टर हर बार दर्ज की हैं।”

यह भी पढ़ें :  बादशाह ने करोड़ों कमाए, हनी सिंह को मूंगफली?
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय