मेरठ। गांव राली चौहान गांव के छह कांवड़ियों की मौत के मामले में आज भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पीड़ित परिवार से मिले। इस दौरान भाकियू नेता राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा मारे गए युवक अच्छे काम के लिए गए थे। ये हादसा परिवार पर भारी क्षति है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में विद्युत निगम की लापरवाही सामने आई है। पुलिस-प्रशासन, विद्युत निगम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
वहीं ग्रामीणों ने दावा है कि डाक कांवड़ का फ्रेम हाईटेंशन लाइन से टरकाने के बाद लोगों ने रैसना विद्युत फीडर पर कई बार फोन किया। लेकिन सब स्टेशन ऑपरेटर (एसएसओ) ने फोन रिसीव नहीं किया था। समय पर फोन उठ जाता तो शायद कांवड़ियों की जान बच जाती। ग्रामीणों ने कुछ साक्ष्य पुलिस प्रशासन को सौंपे हैं।