मेरठ। मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव पोहल्ली में युवक ने अपनी पत्नी को हथौड़े से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी को मरा समझकर बेड में बंद कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी शौकीन फरार हो गया।
घटना के दौरान बच्चे ने देख लिया और उसने गांव के चिकित्सक को फोन कर बुला लिया। इसके बाद गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी शौकीन को गिरफ्तार कर हथौड़ा बरामद किया है। महिला की मां रजिया पत्नी मुन्ने निवासी अतलपुर ने किठौर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।