Monday, May 6, 2024

सेना की वर्दी पहनकर करते थे नकली नोटों की हेराफेरी, तीन लोग गिरफ्तार

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

सोनभद्र।  राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर अपने आपको सेना का जवान बताकर व्यापरियों से असली नोट लेकर हेराफेरी करते हुए नकली नोटों की गड्डी देने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से फर्जी तरीके से बनाया गया सेना का परिचय पत्र, इण्डियन आर्मी लिखी हुई सेना की वर्दी व जूता, पांच अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके उपर-नीचे पांच सौ के असली नोट लगे हैं व एक नकली पिस्टल बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने सोमवार को बताया की राबर्ट्सगंज शहर निवासी अनील कुमार सिंह ने रविवार को थाना राबर्ट्सगंज पर लिखित तहरीर देकर बताया की दिनांक 04.01.2023 को मेरे दुकान अनिल ड्रेसेज पर एक व्यक्ति मुंह बांधे व दो व्यक्ति बिना मुंह बांधे आये। उन्होने कहा कि आप के दुकान से खरीदारी करनी है। कपड़ा खरिदने के बाद काली पन्नी में लिपटी सौ-सौ की पांच नोटों की गड्डी देकर कहा कि हमें तीस हजार के पांच-पांच सौ के नोट की आवश्यकता है। जिसपर मैंने अपनी गल्ले से पांच-पांच सौ के कुल तीस हजार रुपये उन्हें दे दिया। तत्पश्चात् वह लोग कुछ बातों में उलझाकर वहां से गायब हो गये। मैंने उनके द्वारा दी गयी नोटों की गड्डी में से एक को खोलकर चेक किया तो गड्डी के ऊपर व नीचे सौ-सौ की नोट लगी थी तथा बीच में सफेद कागज रखा मिला। मैं समझ गया कि पैसा देकर जाने वाले व्यक्ति ठग थे। उनके द्वारा पुन: मेरे मोबाइल फोन कर झांसे में लेकर फिर से रुपये की मांग की जा रही थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस मामले में पुलिस ने थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना से शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच व राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस टीम को लगाया गया। संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर कि सूचना पर राबर्ट्सगंज रेलवे क्राॅसिंग के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि गाजीपुर जिला निवासी रवि कुमार बिन्द, सोनभद्र जिला निवासी शिवपूजन कुमार व मध्यप्रदेश के सतना जिला निवासी संदीप कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में इनके कब्जे से नोट की नकली गड्डी बनाने के उपकरण, सेना की वर्दी, सेना का फर्जी परिचय पत्र बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त रवि कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे घर कुछ लोग आर्मी में हैं जिनके साथ रहते-रहते उनकी नकल कर ली व वर्दी, टोपी, बेल्ट, जूता व सेना की वर्दी खरीदकर कुटरचित पता व जाति अंकित कर कम्प्यूटर से फर्जी आईडी कार्ड तैयार कर लिया व लोगों को खुद को सेना का जवान बताता हूं तथा अन्य दो साथियों को सेना का चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी बताता हूं। हमलोग अपने साधनों से नोट के आकार के पेपर काटकर उसके ऊपर-नीचे असली नोट लगाकर नोट की गड्डी जैसा तैयार कर बैंक के आस-पास व दुकानों में जाकर इन्हीं नकली गड्डियों को देकर असली नोट की गड्डी लेकर ठगी करते हैं।

सेना की वर्दी पहनकर ठगी करने पर लोग जल्दी झांसे में आ जाते हैं। हम लोगों नें माह नवम्बर में जनपद सोनभद्र के रेनुकूट में एक व्यक्ति को नकली दो लाख रुपये की गड्डी देकर उससे दो लाख रुपये ठग लिये थे तथा मुम्बई के थाणे क्षेत्र में भी इसी तरह वर्ष 2022 में 20 लाख रुपये की ठगी की थी। राबर्ट्सगंज की घटना पर आरोपी ने बताया कि 4 जनवरी को कस्बा रॉबर्ट्सगंज में 30 हजार रुपये की ठगी किये थे तथा उसे फोन करके फिर झांसे में ले रहे थे तभी हम लोग पकड़ लिए गए।

पुलिस टीम ने जांच में इनके पास से पांच अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके ऊपर-नीचे पांच सौ के असली नोट लगे हैं, चार अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके ऊपर-नीचे पचास के असली नोट लगे हैं, पांच कैची, तीन टेप, तीन अदद रुपये के आकार का कागज तैयार किये जाने हेतु मोटे कागज का सांचा, एक नकली पिस्टल लाइटरयुक्त, तीन एन्ड्राएड मोबाइल फोन, 9500 रुपये नगद व दो कूटरचित सेना का परिचय पत्र व इण्डियन आर्मी लिखी हुई सेना की वर्दी व जूता बरामद किया गया है। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय