मीरापुर। क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा घरेलू व कमर्शियल कनेक्शन का लोड बढाकर दोगुना करने व विद्युत कटौती को लेकर भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन विद्युत विभाग के एस.डी.ओ सर्वेश कुमार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता द्वारा विशाल पंचायत कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
मीरापुर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा घरेलू व कमर्शियल कनेक्शन का लोड बढाकर दोगुना कर दिया गया तथा विद्युत विभाग द्वारा गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती की जा रही है, जिस कारण क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। क्षेत्र की विद्युत विभाग की समफस्याओं को लेकर भारती किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर के निर्देश पर मीरांपुर के भाकियू कार्यकर्ताओं को अपनी मांगो को लेकर मीरांपुर के बिजलीघर पर धरना किया तथा एक ज्ञापन एसडीओ को सौंपा।
भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा घरेलू कनेक्शन व कॉमर्शियल कनेक्शन पर विद्युत विभाग द्वारा अपनी मनमर्जी लोड बढा दिया गया है, इसे तुरन्त वापस लिया जाये। क्षेत्र में निर्धारित समय के अनुसार विद्युत आपूर्ति आपूर्ति की जाये। अगर कटौती करनी हो तो उससे पूर्व काटौती का समय व दिनांक बताकर कटौती की जाये। क्षेत्र में गर्मी के समय धडाधड विद्युत कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं। छ माह पूर्व कस्बे की एबीसी लाईन बदलवाने के लिए एक माह का समय मांगा गया था, जो अब तक शुरू नही किया गया है, इसे तुरंत शुरू किया जाये ताकि जर्जर विद्युत लाईन से कटौती की समस्या से निजात मिल सके।
इन सभी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाये। अगर तुरंत समाधान नहीं हुआ, तो भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता द्वारा विशाल पंचायत कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर पश्चिम यूपी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी, मोनीस, अफजल सैफी, सोनू मेवाती, कासिफ, सलीम, मुजफ्फर, तबरेज आलम, एहसान चौधरी, शमशाद, सोन,ू महताब, शाने आलम, मुकेश गुर्जर, नौशाद, अमित, सोनू, मोन्टी आदि लोग मौजूद रहे।