नोएडा। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-62 के ग्रीन बेल्ट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला है। उसके सिर में गोली लगी है। यहां पर पुलिस को चार कारतूस और देसी तमंचा मिला है। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। जबकि आसपास के लोग इसे हत्या का बता रहे हैं। इसके अलावा थाना फेस-वन क्षेत्र के सेक्टर-9 के पास एक व्यक्ति नाले में गिर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाले से उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि खोड़ा थाने के सामने सेक्टर 62 की ग्रीन बेल्ट में एक 38 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसके सिर में गोली लगी है। शव के पास एक देसी तमंचा तथा जेब में चार कारतूस पड़े मिले। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उक्त व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या किया है। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि थाना पुलिस को जानकारी मिली कि शिवनाथ ठाकुर पुत्र रामचंद्र ठाकुर उम्र 37 वर्ष मूल निवासी जनपद सीतामढ़ी बिहार हाल निवासी फर्नीचर मार्केट जेजे कॉलोनी सेक्टर-9 के पास एक नाले में गिर गया है। नाले से उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।