मेरठ। भारतीय परंपरा और रीति रिवाज के साथ मेरठ के वैभव और जापान की रीसा एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी हिंदू रीतिरिवाज के साथ संपन्न हुई। जापान की रीसा के माता-पिता भी विवाह संस्कार में शामिल हुए।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
उनको शादी के सात वचनों का अनुवाद जापानी भाषा में करके बताया गया। भारतीय हिंदू परंपरा से प्रभावित जापानी युवती रीसा ने मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी वैभव को अपना जीवनसाथी बना लिया है। रीसा के माता-पिता ने दोनों को आशीर्वाद दिया और सुखी जीवन की कामना की।
कंकरखेड़ा के बद्रीशपुरम निवासी दिवाकर नंद ध्यानी के बेटे वैभव की शादी जापान के टोक्यो निवासी रीसा के साथ हुई है। विवाह कार्यक्रम कंकरखेड़ा बाईपास स्थित एक फार्म हाउस में हुआ। शादी कार्यक्रम में जापानी युवती रीसा की माता कोरा और पिता योशीकाता सोने निवासी मीताका टोक्यो शामिल हुए।
एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय !
गढ़वाल सभा से जुड़े वैभव के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि भारतीय सभ्यता और परंपरा को लेकर जापान की बेटी भी प्रभावित हुई। परिवार के लोगों से बातचीत हुई, जिसके बाद दोनों बच्चों का विवाह संस्कार कार्यक्रम भारतीय परंपरा अनुसार मेरठ में किया गया।