नोएडा। एकता में ताकत होती है। ऐसा ही कुछ आज किसानों की मंगलवार को हुई गिरफ्तार के संबंध में देखने को मिला। नोएडा के सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में आज किसान नेता नरेश और राकेश टिकैत द्वारा जीरो पॉइंट पर बुलाई गई महापंचायत में देखने को मिला। किसानों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए आज संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े कई किसान नेताओं को बिना शर्त लुक्सर जेल से रिहा करना पड़ा।
एकनाथ शिंदे की तबियत खराब, शपथग्रहण समारोह में जाने पर चिकित्सक लेंगे निर्णय !
जेल से रिहा होने के बाद किसान नेता पवन खटाना, सुखवीर खलीफा, डा. रूपेश वर्मा, सुनील फौजी, सुभाष चौधरी सहित अन्य किसान नेता जीरो पॉइंट पर बुलाई गई महापंचायत में समर्थकों के साथ पहुंचे। उनके महापंचायत में पहुंचते ही किसानों में हर्ष व्याप्त हो गया।
बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को अभी मुजफ्फरनगर के भौंवरा कला थाना क्षेत्र में ही रोका गया है। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को टप्पल थाने में रोका गया है। महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत मौजूद है।
मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !
महापंचायत में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हापुड़, गाजियाबाद, शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और मेरठ से बड़ी संख्या में किसान अपने-अपने निजी वाहनों और ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पहुंच चुके हैं। महापंचायत स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।