Sunday, December 22, 2024

मेरठ में उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाया गडढा युक्त सड़कों और स्ट्रीट लाइट का मुददा

मेरठ। उद्योग बंधु की बैठक में कुंडा गेट से बिग बाईट सहित अन्य जर्जर सड़कों का मुद्दा उद्यमियों ने उठाया। साथ ही सोफिया स्कूल वाली सडक पर स्ट्रीट लाइटें खराब होने की भी शिकायत की। डीएम ने एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग को शीघ्र ही सड़कें दुरुस्त करने और एमडीए को लाइटें ठीक कराने के निर्देश दिए।

 

 

मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर होटलों की पार्किंग में चोर सक्रिय, कार के शीशे तोड़कर 3 कीमती बैग उड़ाए !

 

विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि एवं नये प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा करते हुये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जायेगा। बैठक में कुल 17 बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

 

मीनाक्षी स्वरुप जागी,शहर में गन्दगी पर हुई गंभीर,निरीक्षण किया तो गांधी कॉलोनी में गायब मिले सफाई नायक और कर्मी !

 

एजेण्डा के अनुसार उद्यमियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आईआईए द्वारा कुंडा गेट से बिग बाईट तक सडक में गड्डे, असमान सतह और अपर्याप्त जल निकासी की हालत से अवगत कराते हुये समस्या निस्तारण का अनुरोध किया गया, जिस पर नगर निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि असमान सतह को शीघ्र ही समतल कराने की कार्यवाही की जायेगी।

 

बीजेपी नेता का अर्धनग्न भतीजा युवती के साथ कर रहा अश्लील डांस, उड़ा रहा लाखों रूपये, वीडियो वायरल

 

सड़कें औैर नालियां क्षतिग्रस्त गगोल रोड पर बहुत सारी मैन्यु0 एवं एक्सपोर्ट इकाईयां है परन्तु वहां की सड़कें औैर नालियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, अमूल डेयरी के पास नालियां चौक हो गई हैं तथा सोफिया स्कूल वाली सडक पर स्ट्रीट लाईट नहीं है, आईआईए ने प्रकरण को उद्योग बंधु समिति के समक्ष निवारण कराने का अनुरोध किया था संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा था परन्तु ग्रैप-4 के कारण अभी कार्य बाधित है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय