Monday, December 23, 2024

आईटी सेक्टर में तेजी, टीसीएस और इन्फोसिस का मार्केट कैप टॉप 10 कंपनियों में सबसे अधिक बढ़ा

मुंबई। भारत की 10 सबसे अधिक बाजार मूल्यांकन वाली कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में जुलाई के पहले हफ्ते में 1.83 लाख करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। इसकी वजह शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी रहना है। बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में एक-एक प्रतिशत की बढ़त हुई है। यह लगातार पांचवां हफ्ता था, जब बाजार में खरीदारी देखी गई। टॉप 10 कंपनियों में सबसे ज्यादा फायदा देश की दिग्गज आईटी कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस को हुआ है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 38,894 करोड़ रुपये बढ़कर 14,51,739 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस देश की दूसरी सबसे ज्यादा बाजार मूल्यांकन वाली कंपनी है।

 

बीते हफ्ते इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 33,320 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है और इसका बाजार पूंजीकरण बढ़कर 6,83,992 करोड़ हो गया है। इसके बाद रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 32,611 करोड़ रुपये बढ़कर 21,51,562 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 23,676 करोड़ रुपये बढ़कर 8,67,878 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) के मार्केट कैप में 16,950 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

 

 

इसका मार्केट कैप बढ़कर 6,42,524 करोड़ रुपये हो गया है। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 16,917 करोड़ रुपये बढ़कर 5,98,487 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी का मार्केट कैप 10,924 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,399 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मार्केट कैप 9,995 करोड़ रुपये बढ़कर 7,67,561 करोड़ रुपये हो गया है। दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 26,970 करोड़ रुपये गिरकर 12,53,894 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का मार्केट कैप 8,735 करोड़ रुपये गिरकर 8,13,794 करोड़ रुपये रह गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय