बांग्लादेश जल रहा है! नेता की हत्या के बाद मीडिया पर हमला | ढाका से दिल दहला देने वाली तस्वीरें
ढाका। बांग्लादेश इस वक्त हिंसा और अस्थिरता की आग में झुलस रहा है। युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद कई शहरों में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए हैं। ढाका में बड़े अखबारों प्रोथोम अलो और डेली स्टार के कार्यालयों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई, वहीं पत्रकारों पर भी हमले किए गए।
सोशल मीडिया और समाचार एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार, हिंसक भीड़ ने आधी रात के आसपास प्रोथोम अलो और डेली स्टार के ऑफिसों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। डेली स्टार के 25 पत्रकारों को करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बचाया जा सका। वीडियो फुटेज में कुछ पत्रकारों पर भी हमला होते देखा गया।
चटगांव और अन्य शहरों से भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए कार्रवाई शुरू की है, लेकिन राष्ट्रीय चुनावों से पहले बढ़ते तनाव ने देश में अशांति की आशंका और मजबूत कर दी है।
क्या बांग्लादेश में हालात और बिगड़ सकते हैं?
विश्लेषकों का कहना है कि हादी जैसे लोकप्रिय युवा नेताओं की हत्या और हिंसा की तेज़ी से देश में सामाजिक और राजनीतिक तनाव बढ़ सकता है। अगर सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक संवाद को मजबूती से लागू नहीं किया गया, तो चुनावों तक हालात और अस्थिर हो सकते हैं।
देखें पूरा वीडियो...
