हापुड़। दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक युवक ने जोखिम भरा स्टंट किया, जिससे हर किसी की चिंता बढ़ गई। युवक ने हाईवे पर ऊपर से गुजरती रेलवे लाइन और लोहे के पुल का स्टंट का मंच बनाया। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पुल से नीचे लटककर स्टंट करता नजर आ रहा है, जबकि नीचे तेज रफ्तार से वाहन गुजर रहे हैं और ऊपर से ट्रेन का खतरा भी बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह स्टंट केवल सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज पाने के लिए किया गया। जरा सी चूक भी बड़े हादसे में बदल सकती थी। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए। पुलिस ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।