मेरठ में साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
मेरठ। थाना लालकुर्ती पुलिस व साईबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी बैंक खाता खोलकर साईबर ठगी करने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाईल फोन, तीन बैंक किट व 15 हजार रूपये बरामद किए गए हैं।
साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालकुर्ती व साईबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में साईबर फ्रॉड करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने साईबर क्राइम करने के तरीकों के बारे में बताया तो पुलिस भी हैरान हो गई।
गैंग के सदस्य गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को प्रति खाता एक हजार रुपये का लालच देकर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाते थे। अभियुक्त अजय की जनसेवा केंद्र की दुकान है। जिसके माध्यम से वह शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक के अकाउंट बैंकिट (डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस कंपनी) के जरिए खाते खुलवाता था ।
कुलदीप फर्जी कंपनियों का ठेकेदार बनकर अभियुक्त अजय द्वारा खुलवाए गए खातों को खरीद लेता था। खाते खुलवाने की प्रक्रिया में अभियुक्त कुलदीप की अभियुक्त दिनेश द्वारा की जाती थी। अभियुक्त दिनेश ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे कस्बों में जाकर मजदूर वर्ग के लोगों को कमीशन व एक हजार रूपये का लालच देकर उनसे आधार कार्ड एवं अन्य व्यक्तिगत विवरण प्राप्त करता था। जिसके पश्चात अभियुक्त कुलदीप एवं अजय के माध्यम से बैंकों में खाते खुलवाए जाते थे।
जांच में यह भी तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्तों अजय आदि द्वारा शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक में कुल 29 खाते खुलवाए गए। जिनमें से 25 खातों के विरुद्ध देशभर में एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 52 शिकायतें दर्ज पाई गईं। जबकि 39 शिकायतें उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं। इनमें से तीन शिकायतें जनपद मेरठ से संबंधित पाई गई हैं। अभियुक्तों द्वारा खुलवाए गए तीन खाते जनपद मेरठ के थाना रेलवे रोड पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 142/25 तथा थाना भावनपुर की एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त शिकायत से लिंक पाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, खाते खुलवाने के लिए प्रयोग किया गया मोबाइल नंबर भी संबंधित थानों की एनसीआरपी पोर्टल से सम्बन्धित पाये गये।
खाते खुलने के उपरांत अभियुक्तगण फर्जी पहचान के आधार पर प्राप्त सिम कार्डों का प्रयोग कर स्वयं को परिचित बनकर आम नागरिको को कॉल करते थे तथा नकली टेक्स्ट मैसेज भेजकर गलती से रुपये भेजने का बहाना बनाते हुए वापस पैसे मंगाने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तार सदस्यों के नाम अजय कुमार पुत्र रामसिंह निवासी हल्द्वानी कुलेसरा जनपद गौतम बुद्धनगर, कुलदीप पुत्र राजू निवासी जट्टारी थाना टप्पल अलीगढ और दिनेश पुत्र महावीर निवासी ग्राम गोंडा थाना गोंडा अलीगढ हैं।
