राकेश टिकैत ने कहा- सीएम नीतीश कुमार को मुस्लिम डॉक्टर बेटी के हिजाब विवाद पर माफी मांगनी चाहिए
मुजफ्फरनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हाल ही में सामने आए हिजाब विवाद पर किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। टिकैत ने कहा कि किसी भी महिला को उसके इजाजत के बिना छेड़ना या हाथ लगाना गुनाह है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले में उन्हें सॉरी महसूस करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने इस मामले को सही और गलत के नजरिए से देखा और कहा कि मुख्यमंत्री या कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करे। टिकैत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का इस पर कोई बयान अभी तक नहीं आया, जबकि बीजेपी के लोग इसका पक्ष ले सकते हैं, लेकिन विपक्ष इसे सही तरीके से देख रहा है।
उनका यह बयान मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आया। टिकैत ने जोर देकर कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान और धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखना हर नागरिक और नेता की जिम्मेदारी है।
देखें पूरा वीडियो...
