मेरठ। थाना किठौर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी के माल व अवैध तमन्चा सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। किसान हिम्मत सिंह पुत्र गंगाशरण नि0 ग्राम तरबियतपुर जनूबी थाना किठौर ने तहरीर दी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके ट्यूबवैल का ताला तोङकर ट्यूबवैल के अन्दर से 7.5 हार्सपावर की मोटर व बिजली की केबल चोरी कर ले गए हैं। इस संबंध में दिनांक 17 दिसंबर को थाना किठौर पर मु0अ0स0 618/2025 धारा 331(4)/303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
इस मामले में साजिद पुत्र शेरदीन, नासिर पुत्र मीरहसन नि0गण ग्राम शाहीपुर थाना किठौर जिला मेरठ और शहजाद पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम राधना थाना किठौर के नाम सामने आए। जिनमें आज थाना किठौर पुलिस ने साजिद, नासिर उपरोक्त को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी गया मोटर का तार व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी तथा अभि0 साजिद उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।