मेरठ। थाना खरखौदा पुलिस ने यातायात चेकिंग के दौरान थाने पर घुसकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कस्बा खरखौदा तिराहे पर यातायात व्यवस्था एवं चेकिंग के दौरान उ0नि0 शिवम कुमार मिश्रा एवं का0 गौरव कुमार ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान युवक शिवांग त्यागी पुत्र अनुराग त्यागी निवासी कस्बा व थाना खरखौदा द्वारा अपनी हुन्डई आई-20 कार को का0 गौरव कुमार को जान से मारने की नीयत से ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया गया। सामने खड़े उ0नि0 शिवम कुमार मिश्रा के ऊपर कार का अगला टायर चढ़ाया। जिससे वाहन का साइड का शीशा उ0नि0 शिवम कुमार मिश्रा के हाथ में लगा तथा उनके हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं।
इसके पश्चात वादी एवं अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अभियुक्त को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने हेतु कहा गया। जिस पर अभियुक्त और एक अन्य द्वारा थाने में घुसकर अन्य पुलिस बल के साथ मारपीट, गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों ने मारपीट करते हुए पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। उक्त घटना के संबंध में वादी का0 गौरव कुमार द्वारा मु0अ0सं0 313/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/351(3)/117(2)/132/121(1)/109(1) बीएनएस पंजीकृत कराया गया । जिसमें थाना थाना खरखौदा पुलिस मुकदमा में फरार आरोपी शिवांग पुत्र अनुराग त्यागी और माधव पुत्र अनुराग त्यागी निवासीगण कस्बा व थाना खरखौदा को गिरफ्तार किया है।