मेरठ। मेरठ के बुढाना गेट स्थित जिस दुकान से कभी देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू कपड़ा खरीदते थे। अब उसी दुकान का सिला कोट सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहनेंगे। जिला पंचायत सदस्य और सपा नेता सम्राट मलिक ने खुद ये जानकारी दी है। उनके मुताबिक जब वो दिल्ली संसद भवन के बाहर अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका कोट देखकर कहा कि हमारे लिए भी एक कोट सिलवाओ। वार्ड 14 से जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट मलिक का कहना है कि वो अखिलेश यादव के लिए जल्द ही कोट सिलवाकर भेंट करेंगे।
सम्राट मलिक ने संसद भवन के बाहर सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात के दौरान काले रंग का कोट पहन हुआ था। सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्राट मलिक के कोट की तारीफ की और मजाकिया अंदाज में कहा ऐसा कोट हमारे लिए भी सिलवादो। दर्जी लेकर आना, हम भी सिलवा लेंगे। जिला पंचायत सदस्य ने ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सम्राट मलिक का कहना है कि बुढाना गेट स्थित एक खादी की दुकान से उन्होंने कोट लिया था। ऐसा ही कोट वो जल्द अखिलेश यादव को तोहफे के रूप में देंगे।