Friday, November 15, 2024

बसपा ने माजिद अली को बनाया सहारनपुर लोकसभा प्रभारी

सहारनपुर। सहारनपुर के बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा सदस्य फजर्लुरहमान कुरैशी की पिछले काफी दिनों से बसपा को लेकर उदासीनता और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख अपने घर को दुरूस्त करने का बड़ा फैसला करते हुए देवबंद क्षेत्र के बड़े मुस्लिम नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो के पति माजिद अली को सहारनपुर लोकसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया है।
सांसद फजर्लुरहमान ने बसपा के इस कार्यक्रम से खुद को अलग रखा और उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि वह अपने तरीके से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगे हैं और अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। जल्दी ही कोई निर्णय लेंगे और अपनी चुनावी रणनीति बनाएंगे। फजर्लुरहमान कुरैशी सहारनपुर नगर पालिका के निर्दलीय सभासद भी रहे हैं और बसपा में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल में भी रहे हैं। बसपा के टिकट पर उन्होंने 2017 में मेयर का चुनाव भी लड़ा था लेकिन भाजपा के उम्मीदवार संजीव वालिया के सामने वे पराजित हो गए थे।।2019 में उन्होंने बसपा के टिकट पर सहारनपुर लोकसभा का चुनाव लड़ा था और भाजपा सांसद एवं उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा को हराकर लोकसभा सदस्य चुने गए थे।
कांग्रेस नेता इमरान मसूद से छत्तीस का आंकड़ा होने के चलते फजर्लुरहमान कुरैशी अपना अलग वजूद बनाने की रणनीति पर काम करते हैं। पिछले दिनों जब इमरान मसूद बसपा में शामिल हो गए थे और उन्होंने अपनी भाभी को दमदारी से मेयर का चुनाव लड़ाया था तभी से फजर्लुरहमान कुरैशी अपनी अलग और सुरक्षित मंजिल तलाशने में लग गए थे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संपर्क में चले गए थे। लेकिन बसपा में अपना भविष्य सुरक्षित ना देखते हुए इमरान मसूद कुछ समय पूर्व फिर से कांग्रेस में चले गए हैं। लेकिन बसपा की चतुर नेता मायावती ने समय रहते फजर्लुरहमान कुरैशी के विकल्प के तौर पर माजिद अली को लोकसभा प्रभारी बना दिया।
कुछ दिन पहले ही माजिद अली ने दलित नेता चंद्रशेखर के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बहुजन समाज पार्टी के वेस्ट यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने आज पत्रकारों से बताया कि बसपा ने देवबंद क्षेत्र के दमदार मुस्लिम नेता माजिद अली को पार्टी की ओर से सहारनपुर लोकसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया है। इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, नरेश गौतम, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्लू आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय