कैराना। गांव मण्डावर में दो पक्षों के बीच रेत खनन को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से तीन लोगो को गोली लगी है। गांव में गोली चलने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। बाद में सीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ में गांव पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल की। बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच दो दिन पूर्व भी रेत खनन प्वाइंट पर झगड़ा हुआ था।
महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
विगत गुरुवार को मण्डावर के यमुना खादर क्षेत्र में संचालित रेत खनन प्वाइंट पर सद्दाम व इंतज़ार पक्ष के लोगो के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें सद्दाम पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के अकरम के साथ मारपीट कर दी थी। बाद में गांव के जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। हालांकि दोनों पक्षों के लोगो के बीच तनाव व्याप्त था। बताया जा रहा है कि शनिवार को गांव के अड्डे पर सद्दाम पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के सुहैब नामक युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। मामले की सूचना पर सुहैब पक्ष के लोग भी लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों, धारदार हथियारों व तमंचों आदि से लैस होकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर टूट पड़े।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई, जिस पर पुलिस में हड़कंप मच गया। सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ आनन-फानन में गांव में पहुंचे। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। संघर्ष में घायल दोनों पक्षों के लोगो को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। खूनी संघर्ष में एक पक्ष का रिहान तथा दूसरे पक्ष के सद्दाम, उमरदीन व इरफान घायल हुए है, जिसमें रिहान, सद्दाम व इरफान को गोली है। चिकित्सकों ने तीनों घायलों को गम्भीर अवस्था के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि गांव मण्डावर में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
रेत खनन की जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
मण्डावर में शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष की असली वजह गांव के यमुना खादर क्षेत्र में चल रहे रेत खनन को बताया जा रहा है। गांव के ही इंतज़ार पक्ष के लोगो का कहना है कि खनन ठेकेदार आवंटित पट्टे की जगह उनकी भूमि से जबरदस्ती रेत खनन कर रहा है। जब इस बात का उन्होंने विरोध किया तो ठेकेदार के करीबी सद्दाम पक्ष के लोगो ने उनके साथ में गुरुवार को मारपीट की। आरोप है कि शनिवार को सद्दाम पक्ष के लोगो ने ही दूसरे पक्ष के सुहैब को घेरकर जमकर मारपीट की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के लोगो द्वारा हाथों में लाठी-डंडों व हथियार का प्रदर्शन करते हुए वीडियों पोस्ट की गई, जिसने आग में घी डालने का काम किया। नतीजन पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
खनन ठेकेदार का बेहद करीबी है सद्दाम
शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में सद्दाम नामक युवक का नाम मुख्य रूप से सामने आ रहा है। सद्दाम खनन ठेकेदार जॉनी का काफी करीबी बताया जा रहा है। सद्दाम पूर्व में भी गांव में हुए झगड़ों के कई मामलों में चर्चाओं में रहा है। वह ठेकेदार की शह पर रेत खनन क्षेत्र के किसानों को धमकाने का काम करता है। किसान यदि अपनी भूमि से जबरदस्ती खनन किये जाने का विरोध करते है तो सद्दाम ठेकेदार के इशारे पर इन्हें दबाने का काम करता है। शनिवार को हुए संघर्ष में भी सद्दाम हाथ में तमंचा लेकर गोली चलाता हुआ नजर आ रहा है।