गाजियाबाद। सिहानी गेट क्षेत्र के पटेलनगर द्वितीय में बरेली में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गगन गोयल के मकान पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। आरोपी मकान खाली करने के बदले में 65 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
लेफ्टिनेंट कर्नल गगन गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पटेलनगर द्वितीय में स्थित मकान को बेचने के लिए उन्होंने राजीव गर्ग से सौदा किया था। राजीव गर्ग ने बयाने में 10 लाख रुपये दिए थे लेकिन बाकी रकम नहीं दी तो उन्होंने बैनामा नहीं किया। आरोप है कि दबाव बनाने के लिए राजीव जगह-जगह शिकायत कर रहे हैं। आठ जुलाई को मकान के पास रहने वाले व्यक्ति को फोन करने पर पता चला कि राजीव गर्ग ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके मकान पर कब्जा कर लिया है।
वह गाजियाबाद आए तो पता चला कि राजीव गर्ग ने वहां पर कुछ महिलाओं को ठहरा रखा है। उन्होंने राजीव गर्ग से मकान खाली करने के लिए कहा तो उसने 65 लाख रुपये की मांग की। मामले में उन्होंने सिहानी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में राजीव गर्ग और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।