Thursday, April 24, 2025

केसी एनर्जी के शेयरों की बंपर लिस्टिंग, निवेशक मालामाल

नई दिल्ली। केसी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयरों ने आज घरेलू शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयरों की एनएसई के स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज सेगमेंट (एनएसई-एसएमई) में 252 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई, जबकि इनका इश्यू प्राइस सिर्फ 54 रुपये का था। इस तरह केसी एनर्जी एंड इंफ्रा के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 366.67 प्रतिशत ऊपर लिस्ट हुए। इस बंपर लिस्टिंग से कंपनी के शेयर में निवेश करने वालों को चार गुना से भी अधिक का फायदा हुआ है।

इसके पहले केसी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ को रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी का आईपीओ 28 दिसंबर 2023 को खुला था और 2 जनवरी को बंद हुआ था। इस दौरान ये आईपीओ 1,052.45 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ था। किसी भी एसएमई आईपीओ को अभी तक इतना सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 54 रुपये प्राइस बैंड वाले 21.50 लाख शेयर बेचने वाली थी। लेकिन निवेशकों ने जोरदार उत्साह दिखाते हुए 206.28 लाख शेयरों के लिए अप्लाई कर दिया। इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों ने 1,311.01 गुना सब्सक्राइब किया। इसी तरह क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईपी) ने 127.71 गुना सब्सक्राइब किया। जबकि नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स ने 1,668.97 गुना सब्सक्राइब किया।

आईपीओ बंद होने के बाद ग्रे मार्केट में भी ये शेयर अपनी मजबूती दिख रहा था। ग्रे मार्केट में ये शेयर 82 रुपये के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा था। इस हिसाब से इस शेयर की 136 रुपये के आसपास लिस्ट होने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन आज इस शेयर ने 252 रुपये पर लिस्ट होकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

[irp cats=”24”]

उल्लेखनीय है कि यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के लिए निर्माण आदि की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सितंबर 2023 तक ये कंपनी कुल 549.90 करोड़ रुपये के 15 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही थी। कंपनी का इरादा इस आईपीओ के जरिए मिले पैसे से अपने कार्यक्षेत्र में और विस्तार करने का है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय