Sunday, December 22, 2024

इटावा में श्रद्धालुओं से भरी बस की ट्रक से टक्कर,एक की मौत,दस घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक बस में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि यह हादसा देर रात माइल स्टोन 131 के पास करीब दो बजे हुआ जब बस में असमान्य आवाज आने पर ड्राइवर और कंडक्टर बस को हाइवे पर खड़ी कर बस में आ रही आवाज की वजह जानने का प्रयास कर रहे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।

इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी जबकि दस गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मंसूर अहमद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस के माध्यम से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भिजवाया। बस में 50 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि राजस्थान से श्रद्धालुओं का एक जत्था मथुरा में दर्शन के बाद राम नगरी अयोध्या के लिये जा रहा था। मृतक की शिनाख्त नवरंग नामक श्रद्धालु के तौर पर की गयी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय