गाजियाबाद। होली पर्व को लेकर इस बार रोडवेज पूरी तरह से तैयार है। एक ओर जहां अपने घर की ओर लौटने वालों की संख्या बुधवार से बढ़नी शुरू हो गई है। वहीं यात्री को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। कौशांबी बस स्टैंड पर रोडवेज अधिकारियों ने कमान संभाल ली है। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हर रूट पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।
होली का त्योहार नजदीक आते ही गाजियाबाद, साहिबाबाद और दिल्ली में रहने वाले लोगों का अपने घर जाना शुरू हो गया है। गाजियाबाद और दिल्ली से जाने वालों की संख्या बुधवार से अचानक काफी बढ़ गई है। होली को देखते हुए परिवहन निगम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके तहत सभी रूटों पर बसों के फेरे बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त बसों को लगाया गया है। जिससे कि किसी यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर आज गुरुवार को बसों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद परिक्षेत्र में इस समय पुराना गाजियाबाद बस अड्डे का संचालन बंद है। सभी बसों का संचालन कौशांबी और मोहन नगर के अलावा साहिबाबाद से किया जा रहा है। पुराना गाजियाबाद बस अड्डे से मेरठ और बुलंदशहर के लिए ही बस संचालित की जा रही है। गाजियाबाद परिक्षेत्र में सिकंदराबाद डिपो में 62 बसें, हापुड़ डिपो में 100 बसें, साहिबाबाद डिपो में 136 बसें, लोनी डिपो में 105 बसें हैं। इन सभी बसों को होली के लिए तैयार किया गया है। सभी बसों को परिसर में खड़ा किया गया है। जहां के लिए यात्रियों की संख्या अधिक होगी वहां तत्काल बस लगाई जाएगी। गाजियाबाद आरएम केसरी नंदन चौधरी ने बताया कि चालक-परिचालकों को दिशा निर्देश दे दिए हैं।
उन्हें बता दिया गया है कि यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी यात्रियों का ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि कौशांबी से प्रत्येक रूट पर बसों को लगाया गया है। जिस रूट पर होली के मौके पर यात्रियों के निकलने की संभावना अधिक है। वहां पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। हमारे पास बसें पर्याप्त मात्रा में है। जहां के लिए यात्री अधिक होंगे तत्काल वहां के लिए बसें बढ़ाई जाएगी। यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बुधवार से यात्रियों की भीड़ अधिक होगी