शामली। शहर में आए दिन शुगर मिल खराब होने के कारण गन्ने की टोलियां बाजारों में दुकानों के आगे लग जाती है। इससे गन्ने की ट्रिलियो के कारण लगे जाम से शहर में व्यापारियों के व्यापार चौपट होते जा रहे हैं।
दुकानदारों को दुकान बंद करने की नौबत आ गई है गन्ना ट्रालियों के जाम के कारण धीमानपुरा, सुभाष चौक, रेलवे रोड, हनुमान रोड, मिल रोड ,वीवी कालीज रोड, वर्मा मार्केट, कमला मार्केट, टीकाराम मार्केट के दुकानदारों के व्यापार चौपट हो जाते हैं। इससे लगभग 600 दुकानदारों के व्यापार पूरे सीजन में समाप्त होते जा रहे हैं।
धीमानपुरा, शिव चौक, हनुमान रोड पर जाम लगने से पूरे शहर में जाम की स्थिति हो जाती है और लगभग 3 करोड रुपए प्रतिदिन का व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।
इससे व्यापारियों के सामने रोज-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। कल व्यापारी जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें अपनी दुकानों की चाबी सौंप कर जाम से निजात दिलाने की मांग करेंगे।