मुज़फ्फरनगर-योगी सरकार के सुशासन और व्यापारियों की सुरक्षा के दावे के बीच मुज़फ्फरनगर पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है,जिसमे एक व्यापारी के शोरूम में घुसकर व्यापारी को पीटा जाता है, शो रूम में तोड़फोड़ की जाती है, लेकिन पुलिस खेल कर जाती है और मामले को हलके में निपटा देती है जिससे व्यापारी निराश है।
जानसठ में पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित हीरो होंडा के शोरूम पर करीब 15-20 युवकों ने शोरूम में घुसकर तोडफ़ोड़ की तथा मालिक व कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए जमकर हंगामा किया। आरोपी शोरूम के मालिक अश्वनी अग्रवाल के गले से सोने की चेन व जेब में 10 हज़ार रुपये भी छीन लिए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया और उपरोक्त धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की बात कही थी। लेकिन रात अँधेरे में पुलिस ने खेल करते हुए सभी आरोपियों का शांतिभंग की धारा 151 में चालान करउन्हें छोड़ दिया।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी शोरूम में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी कर ली थी, लेकिन पुलिस उक्त मामले को भी नहीं खोल पाई।शो रूम मालिक अश्वनी अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जानसठ कस्बे से शोरूम बंद करने की धमकी के साथ जान से मारने की भी धमकी दी थी। पुलिस के इस कदम से व्यापारी वर्ग में रोष बना हुआ है। मारपीट की घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने ले ली थी, जिसमें दर्जनों आरोपी शोरूम में हंगामा कर मारपीट करते दिखाई दे रहे थे।इस घटना से मुज़फ्फरनगर में जानसठ पुलिस पर सवाल उठ रहे है।