मेरठ। मेरठ के सीए की शिमला में मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार आज गमगीन माहौल में मेरठ में हुआ। सीए अभिषेक के अंतिम संस्कार के दौरान मेरठ की बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। बड़े बेटे अविरल ने चिता को मुखाग्नि दी।
बताया गया कि अभिषेक अपनी शादी की 17वीं वर्षगांठ मनाने बृहस्पतिवार को पत्नी अंशु के साथ शिमला गए थे। वहां घुड़सवाली के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
सीए अभिषेक अग्रवाल का शव घर पहुंचने से पहले ही काफी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। शाम को सूरजकुंड श्मशान पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़े बेटे अविरल ने चिता को मुखाग्नि दी।
मेरठ के कैंट क्षेत्र में 135 बीसी लाइन निवासी सीए अभिषेक अग्रवाल पुत्र योगेश कुमार अग्रवाल अपनी शादी की 17वीं वर्षगांठ मनाने पत्नी अंशु के साथ शिमला गए थे। वह शिमला के ठियोग थाने के फागू क्षेत्र में कुफरी से करीब तीन किलोमीटर आगे महासू पीक चले गए। जहां पर घुड़सवारी के दौरान उन्हें चक्कर आया। लोगों ने उन्हें घोड़े से नीचे उतारा। इसके बाद वह बेहोश हो गए।
इसके बाद उन्हें उपचार के लिए आईजीएससी अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर बाद शव घर पहुंचा। पत्नी अंशु अग्रवाल, मां पूनम अग्रवाल और 13 साल के पुत्र अविरल उर्फ सनी और कौतिक उर्फ हनी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घर में सांत्वना देने वालों की भीड़ लगी हुई है।