Thursday, January 23, 2025

कनाडा व सर्बिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 6 महिलाएं समेत 9 गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-63 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर विदेश में नौकरी लगवाने और वर्क वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी करने एक वाले गैंग के नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 24 लैपटॉप, टैब, कंप्यूटर, स्वाईप मशीन, 3 पेमेन्ट क्यूआर कोड व 10 मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है।

 

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क पर पिछले कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ई-ब्लॉक में बियॉन्ड स्पार्क ओवरसीज नाम की एक कंपनी विदेश (कनाडा, सर्बिया आदि) में नौकरी दिलाने के नाम पर आवेदकों के साथ धोखाधडी कर रही है। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता प्रमोद राघवन पुत्र पीके राघवन निवासी त्रिवेन्द्रम, केरला वर्तमान निवासी नोएडा एवं अन्य कई पीड़ितों द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिये गये थे।

 

उक्त शिकायत एवं प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा बियॉन्ड स्पार्क ओवरसीज में जाकर जांच की गयी तो वहां मौजूद सोनू कुमार ने बताया कि वह कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है तथा डायरेक्टर पंकज व मनप्रीत कौर के कहने पर फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि से ऐसे लोगांे की डिटेल निकालता है जो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहते हैं। उसके बाद कंपनी की सेल्स टीम में बैठे लोग कॉल व व्हाट्सएप चेटिंग के माध्यम से विभिन्न देशों जैसे कनाडा, सर्बिया आदि में स्टोर कीपर, स्टोर सुपरवाईजर, एडमिन आदि पदों पर नौकरी दिलवाने की बात कहकर आवेदक को प्रलोभित करते हैं।

 

ऑफिस में टेबल पर रखे एक लैपटॉप जिसमें व्हाट्सएप खुला हुआ था, उसमें व्हाट्सएप कॉल आने पर कॉल करने वाले व्यक्ति द्वारा अपना नाम मोहम्मद युनूस निवासी श्रीनगर बताया गया और अवगत कराया गया कि इन लोगों ने मेरे व मेरे 7-8 साथियों के साथ भी विदेश भेजने के नाम पर ठगी की है और काफी समय से मैं इनसे अपना पैसा वापस मांग रहा हूँ लेकिन ये मेरा पैसा वापस नहीं कर रहे हंै।

 

 

इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी ठगी की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि जांच के बाद थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते पंकज कुमार पुत्र गजेन्द्र पाल, सोनू कुमार पुत्र राकेश कुमार, राहुल सरोज पुत्र रामराज सरोज, मनप्रीत कौर पत्नी पंकज कुमार, प्रशंसा कुलश्रेष्ठ पुत्री मनोज कुलश्रेष्ठ, दिपाली पुत्री विजय कुमार, महिमा अग्रवाल पुत्री आरएस अग्रवाल ममता यादव पुत्री गोपाल राम यादव 9-तनिष्का शर्मा पत्नी एश्वर्य पाठक को ई-57ए पंचम तल, चौकी क्षेत्र सी ब्लाक, सेक्टर-63, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि ये लोग सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें विदेश मे नौकरी लगवाने और वर्क वीजा दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!