नोएडा। थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति के साथ 3 लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि चक्रेश सिंह गौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि धुवेद्र सिंह, अजय शर्मा तथा मनोज रावल नामक तीन लोग उसके घर पर आए तथा उसे उनके फ्लैट से नीचे बुलाया है।
जैसे ही वह अपने फ्लैट से नीचे आए इन लोगों ने लाठी-डंडे से उसके ऊपर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचा कर अपने फ्लैट में भागा। आरोपी पीछे-पीछे उनके फ्लैट में गए तथा वहां पर भी मारपीट की।
टथाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।