गाजियाबाद । दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक स्कॉर्पियो में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई। चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। उसके बाद तुरंत इसकी सूचना लोकल थाने और फायर ब्रिगेड अधिकारियों को दी गई।
मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शाम करीब 5.47 बजे स्कॉर्पियो (यूपी 14 डीपी 0004) में मेरठ जाने के दौरान नहर पुल के पास अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने गाड़ी की आग को बुझाया। गाड़ी में दो लोग सवार थे और दोनों ही सुरक्षित हैं।