सहारनपुर (नागल)। सीडकी-झबरेड़ा मार्ग पर गांव बोहडूपुर के पास डीसीएम की टक्कर से कार सवार थाना मंगलौर के गांव ताशीपुर निवासी प्रमोद त्यागी (74) की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद त्यागी पुत्र जनेश्वर त्यागी अपने गांव के ही साथी विद्यानंद पुत्र रामचंद्र परमहंस को गांव खजूर वाला में एक डॉक्टर के पास लेकर आ रहे थे। गांव बोहडूपुर के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने प्रमोद त्यागी को मृत घोषित कर दिया। उधर, हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।
सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं आई है। डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।