Thursday, April 17, 2025

गाजियाबाद में आरटी-पीसीआर लैब में होगी हेपेटाइटिस की जांच

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण समाप्त होने के बाद अब रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (आरटी-पीसीआर) लैब में हेपेटाइटिस की जांच शुरू होगी। कोरोना कॉल में नियुक्त दोनो माइक्रोबायोलॉजिस्ट की सेवाएं समाप्त होने के बाद लैब की प्रभारी डॉ. सुरुचि सैनी बना दी गई हैं।

 

एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार ने शनिवार को उन्हें लैब का चार्ज सौंपा। जल्द ही आईडीएसपी लैब भी आरटीपीसीआर लैब में शिफ्ट कर दी जाएगी। शनिवार को लैब में हेपेटाइटिस जांच की गई।

 

 

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि लैब में अन्य बीमारियों की जांच शुरू करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा। इसके साथ ही डेंगू की जांच भी अब आरटी-पीसीआर लैब में ही की जाएगी। डेंगू जांच के लिए आईडीएसपी ने अलग से व्यवस्था थी जो कोविड लैब में ट्रांसफर की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में सिर्फ 1 रुपये में भरपेट भोजन, श्याम रसोई ने पेश की इंसानियत की मिसाल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय