मेरठ। 10 साल की मासूम शैरीन कटी पतंग को देखकर दौड़ी। वो पतंग के साथ खेलना चाहती थी। लेकिन दौड़ते हुए शैरीन हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गईं शैरीन ने जैसे ही पुलिस चौकी की छत पर पहुंचकर तारों से लटकी पतंग को हाथ से पकड़ा। इस दौरान हाईटेंशन करंट ने बच्ची को झुलसा दिया। धमाके के साथ हाईटेंशन लाइन के करंट से बच्ची जिंदा जल गई। आग बुझने के बाद भी बच्ची के शरीर से काफी देर धुआं उठता रहा। बच्ची को जलता देख लोग सहम गए।
सहारनपुर में पति-पत्नी ने कर्ज से परेशान होकर 3 बच्चों समेत खाया जहर, हालत गंभीर
जनपद हरदोई के पूरवा महेलिया शोओपर निवासी हरफूल बंजारे की पत्नी अनीशा अपनी 10 साल की बेटी शैरीन के साथ काफी समय से मेरठ में भीख मांगती थी। वर्तमान में बच्ची का परिवार सदर बाजार क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी डालकर रहता है। शैरीन आठ दिन पहले ही हरदोई से मेरठ अपनी मां के साथ आई थी।
मुजफ्फरनगर में ATM तोड़कर चोरी करने वाला हरियाणा का चोर गिरफ्तार, पुलिस ने पैर में मारी गोली !
सोमवार शाम करीब पांच बजे भी दोनों मां बेटी बुढ़ाना गेट चौराहे पर भीख मांग रही थी। तभी आसमान में एक कटी पतंग को देखकर बच्ची अपनी मां को छोड़कर दौड़ पड़ी। किसी का भी ध्यान बच्ची पर नहीं गया। छत पर जाकर जैसे ही बच्ची ने उछल कर पतंग को पकड़ा, तभी हाईटेंशन तारों ने उसे झुलसा लिया। तेज धमाका होने पर लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी और वे छत की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने देखा कि छत पर बच्ची का शरीर जल रहा था।