Sunday, March 23, 2025

अपना दल के विधायक समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, ज़मीन पर कब्जे का है आरोप

प्रयागराज। धूमनगंज थाने में अपना दल एस के विधायक वाचस्पति समेत नौ लोगों के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज किया गया। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है। यह भी आरोप लगाया गया है कि विधायक वाचस्पति, माफिया अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य हैं।

मुजफ्फरनगर में स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, गांधी कॉलोनी के बीजेपी नेता गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने शनिवार काे बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के मरियाडीह रसूलपुर निवासी शाह फैसल पुत्र मोहम्मद मुस्तफा की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर भूमधरी एवं बंजर जमीन जबरन कब्जा करके अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे आरोपित करेली निवासी फहीम, धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुण्डेरा निवासी उदय यादव, धूमनगंज के जयंतीपुर निवासी वाचस्पति पुत्र राजाराम आर्य, प्रीतम नगर निवासी अरविन्द कुमार केसरवानी, कौशाम्बी जनपद के

ग्रेटर नोएडा में चार बच्चों की मां ने प्रेमी से औलाद का सुख न मिलने पर पड़ोसन की चुरा ली बच्ची, दो गिरफ्तार

सिराथू भरवारी निवासी प्रमोद कुमार केसरवानी, धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली निवासी ज़ैद पुत्र अब्दुल खालिद, अल्का विहार बमरौली निवासी जसीम अहमद, धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर निवासी अमित कुमार शुक्ला, बिहार के भोजपुर जिले के सरगुजा गांव निवासी विकास सिंह के खिलाफ 61(1),111,109 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव मौर्य यूपी संभालें, BJP विधायक श्यामप्रकाश का बड़ा बयान

इसके साथ ही वादी ने आरोप लगाया है कि भूमाफिया अतीक अहमद गैंग के सभी सक्रिय सदस्य हैं। प्रयागराज एवं कौशाम्बी में जमीन पर जबरन कब्जा करना और उसकी प्लाटिंग करके बेचने का करोबार करते हैं। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान सभी पहलुओं को देखते हुए सरकारी दस्तावेजों की जांच करते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय