नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संविदा कर्मचारी ने एक न्यूज पोर्टल के मालिक और संपादक समेत तीन लोगों पर धमकी देने, परेशान करने और गलत खबरें चलाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने संविदा कर्मचारी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
जानकारी के अनुसार मूलरूप से शिमला हिमाचल के रहने वाले कुलदीप कुमार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। कुलदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह प्राधिकरण के एक सॉफ्टवेयर का काम देखते थे। यह सॉफ्टवेयर प्राधिकरण की सूचनाओं से संबंधित था। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल के मालिक पंकज पाराशर, संपादक महकार सिंह भाटी और एक अन्य व्यक्ति राजेंद्र सिंह ने प्राधिकरण की सूचनाओं से संबंधित जानकारी मांगी।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
पीड़ित का आरोप है की जानकारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। वर्ष 2022 में इन लोगों द्वारा न्यूज पोर्टल पर प्राधिकरण की 300 करोड़ घोटाले की फर्जी खबर भी चलाई गई। इसके साथ ही पीड़ित की फर्जी नियुक्ति की खबर भी चलाई। पीड़ित पर प्राधिकरण के सॉफ्टवेयर से जुड़ी सूचना देने का दबाव बनाया गया। पीड़ित को अब पता चला है कि इस न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इसके चलते पीड़ित ने अपनी शिकायत पुलिस से की है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 386, 387, 388,389,189, 506, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पोर्टल के मालिक पंकज पाराशर मौजूदा समय में जेल में है। पुलिस ने इस मुकदमे में उनकी रिमांड ली है। संपादक महाकार भाटी और अन्य अभी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल है। जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।