सहारनपुर। सात वर्षीय बालक युवान की छह अक्टूबर को एक प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से मौत हो जाने के मामले में डा. जितेंद्र चुग के खिलाफ मृतक के चाचा सौरभ पुंडीर ने गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस मामले की जांच करेगी। रिपोर्ट में डाक्टर चुग के अलावा उनके स्टाफ को भी आरोपित किया गया है।
इस प्रकरण की जांच सीएमओ द्वारा गठित तीन विशेषज्ञों की टीम ने भी की थी। जिसमें प्रथम दृष्ट्या डा. जितेंद्र चुग की लापरवाही सामने आई थी। सीएमओ डाक्टर संजीव मांगलिक ने यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की थी। उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।